कब आओगे कब आओगे ,
और कितना हमें तड़पाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
और कितना हमें तड़पाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
बाबा हमको है मिला हरदम तेरा प्यार ,
मौका सेवा का मिले हमको भी एक बार ,
बाबा हमको है मिला हरदम तेरा प्यार ,
मौका सेवा का मिले हमको भी एक बार,
अपनी सेवा में कब तुम लगाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
और कितना हमें तड़पाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
कब आओगे कब आओगे,
मेरी सांसों की डोर जपे हरपल तेरा नाम ,
चीख़चीख़ यह कह रही आओ मेरे श्याम ,
मेरी सांसों की डोर जपे हरपल तेरा नाम ,
चीख़चीख़ यह कह रही आओ मेरे श्याम ,
कब गलेसे लगाओगे-2 ,
सांवरे कब आओगे -2,
और कितना हमें तड़पाओगे-2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
हाथ जोड़ कर हूँ खड़ा कब से तेरे द्वार ,
लाज हमारी राखलो ओ लीले असवार,
हाथ जोड़ कर हूँ खड़ा कब से तेरे द्वार ,
लाज हमारी राखलो ओ लीले असवार,
एक झलक हमें तुम दिखाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
और कितना हमें तड़पाओगे -2 ,
सांवरे कब आओगे -2 ,
Categories
Kab aaoge kab aaoge aur kitna hame tadpaoge,कब आओगे कब आओगे ,और कितना हमें तड़पाओगे,shyam bhajan
कब आओगे कब आओगे ,
और कितना हमें तड़पाओगे