Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Shyam tere naino me kuch to alag baat hai,

तर्ज, हंसता हुआ नूरानी चेहरा

श्याम तेरे नैनों में कुछ तो अलग बात है, जिसकी तरफ हो जाए करता करामात है जाने कैसा जादू डाले, यह तेरे नैना मतवाले जिसने सब का दुख हर लिया।

उस पर है यह काजल गहरा, केश ये काले मुकुट सुनहरा। जिसने देखा रूप सलोना, वो तर गया वो तर गया।

सबसे सुंदर तेरा चेहरा,केश ये काले मुकुट सुनहरा।जिसने देखा रूप सलोना, वो तर गया वो तर गया।

लालिमा मुखड़े की करती ये खेल है जिसके आगे सूरज की लाली भी फेल है।🌺🌺🌺🌺 मुखड़ा कुछ लगता है ऐसा। तारों में चंदा के जैसा।दामन सभी का भर गया।

उस पर यह फूलों का सेहरा, केश ये काले मुकुट सुनहरा।जिसने देखा रूप सलोना, वो तर गया वो तर गया।

सबसे सुंदर तेरा चेहरा,केश ये काले मुकुट सुनहरा।जिसने देखा रूप सलोना, वो तर गया वो तर गया।

Leave a comment