शिव नाम के मिले हैं मुझे मोती माला में बनाने लगा। लागी तुमसे लगन मेरे भोले मैं शिव शिव गाने लगा।
भोले बाबा तेरा करम हुआ मुझको जो मिले मोती है। इन मोतियों की पहनी जब माला हुई मनकी उज्जवल ज्योति है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 सोते जागते नाम जपु तेरा मैं बस तुम्हें पाने लगा।
शिव नाम के मिले हैं मुझे मोती माला में बनाने लगा। लागी तुमसे लगन मेरे भोले मैं शिव शिव गाने लगा।
कोई एक मुखी कोई पंचमुखी वह मोती बड़े ही प्यारे हैं। शिव शंकर बाबा की झोली से गिरे यह सारे हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 गंगाजल से और कच्चे दूध से इन्हें में नहलाने लगा।
शिव नाम के मिले हैं मुझे मोती माला में बनाने लगा। लागी तुमसे लगन मेरे भोले मैं शिव शिव गाने लगा।
शिव नाम के मोती भक्तों किस्मत वालों को मिलते हैं। जिसे मिल जाए उसके जीवन में फुल खुशियों के फिर खिलते हैं।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 भोले बाबा की है यह सारी माया मैं लोगों को बताने लगा।
शिव नाम के मिले हैं मुझे मोती माला में बनाने लगा। लागी तुमसे लगन मेरे भोले मैं शिव शिव गाने लगा।