करके आई राधे सोलह श्रृंगार है,मेरा तन मन तो तुझ पे न्यौछार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
देख बिंदिया को चंदा भी शरमाया है,झुमके कानों में झूमे गजब ढाया है।झुमके कानों में झूमे गजब ढाया है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पहना गले में तुमने नौलख हार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
करके आई राधे सोलह श्रृंगार है,मेरा तन मन तो तुझ पे न्यौछार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
तेरे बालों को देख छाई काली घटा,और गजरे पे मधुवन भी महक उठा।और गजरे पे मधुवन भी महक उठा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺नैनों में तेरे कजरे की धार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
करके आई राधे सोलह श्रृंगार है,मेरा तन मन तो तुझ पे न्यौछार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
गोरे हाथों में कंगन खनकते तेरे।और उंगली के छल्ले में हीरे जड़े।और उंगली के छल्ले में हीरे जड़े।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺चांदी की तागड़ी की जो झंकार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
करके आई राधे सोलह श्रृंगार है,मेरा तन मन तो तुझ पे न्यौछार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
चाल हिरणी की चलती जो पायल बजे।श्याम तेरा है राधा क्यो इतना सजे।श्याम तेरा है राधा क्यो इतना सजे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मुझको प्यारी हो तुम ना य सिंगार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।
करके आई राधे सोलह श्रृंगार है,मेरा तन मन तो तुझ पे न्यौछार है।मेरा तन मन तो तुझ पे ही न्यौछार है।