तर्ज,शिरडी वाले साईबाबा आया हूं
कलयुग में तेरा ना कोई सानी, बात देवो ने और संतो ने मानी। खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
पूज रही है तुमको यह दुनिया, गूंज रही है तेरी कहानी।खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
तू है कलयुग अवतारी, तेरी है महिमा भारी। सारा जग कहता तुझको ओ बाबा लखदातारी। यह दुनिया तेरी दीवानी, तेरी शक्ति है जानी। प्यासी आंखों में भर दे, तेरी रहमत का पानी। करे जो तेरा वंदन, होती है काया कंचन।🌺🌺 तेरी भक्ति में बाबा मिलता है आनंद। तू ही है ब्रह्मा तू ही है विष्णु,तूं ही महेश बात ये मैने जानी।
खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
हमारी आन तुम हो, हमारी शान तुम हो। हम तो अनजान जग में बने पहचान तुम हो। तू जग का है विधाता, सभी का कर चुकाता।🌺🌺🌺🌺 ना जाने कैसा नाता, जो आता लेकर जाता। तु हारे का सहारा, तु दिनों का गुजारा।🌺🌺🌺 तेरी रहमत से चलता है जीवन, चलता है जीवन बाबा हमारा।
खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
तू ही परिवार मेरा, तू ही संसार मेरा। तू ही आभास मेरा, तु ही अंजाम मेरा। मूरत पत्थर की तेरी, बिखेरे खुशबू गहरी। तेरा तो श्याम केहना, पहनो तुम प्रेम का गहना।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 गजरो से तुम को सजाना, लगे तुमको सुहाना। तेरी महक में महके गुलशन यह सारा।🌺🌺🌺 तूं ही है पत्ता, तू ही है डाली। बहती जो गुल में, खुशबू नूरानी।
खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
कलयुग में तेरा ना कोई सानी, बात देवो ने और संतो ने मानी। खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।
खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।खाटू वाले श्याम बाबा तु ही दयालु तू ही है दानी।