Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Dil chori sadda ho gaya khatu ke mandir me,दिल चोरी साडा हो गया खाटू के मंदिर में,shyam bhajan

दिल चोरी साडा हो गया खाटू के मंदिर में

दिल चोरी साडा हो गया खाटू के मंदिर में
और मैं भी दीवाना हो गया खाटू के मंदिर में
मुस्काए जो सरकार हो गया एक पल में ही प्यार
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूँ जन्मों का रिश्ता हो गया
खाटू के मंदर में दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में

हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा विश्वास नहीं मेरा तो जाके देखो इक बार दिल चोरी साडा हो गया खाटू के मंदिर में
खाटू के मंदर में दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में

जादू टोना कर देता ऐसा है ये जादूगर
विश्वास नहीं गर मेरा तो जाके देखो इक बार
सारा जग पीछे हो गया खाटू के मंदिर में
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में

छोटा सा है ये मंदर सब कुछ है इसके अन्दर
जो हार के दर पे आता वो बन जाता है सिकंदर
निर्धन भी राजा हो गया खाटू के मंदिर में
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में

सेठों का सेठ कहाता दोनों हाथों से लुटाता
जो सच्चे मन से आता जीवन भर मौज उड़ाता
मन चाहा पूरा हो गया खाटू के मंदर में
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदर में

तेरा श्याम हुआ मतवाला ऐसा जादू कर डाला
सारी दुनिया से बढ़कर लगता है खाटू वाला
तेरा जग दीवाना हो गया खाटू के मंदर में
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदर में

दिल चोरी साडा हो गया खाटू के मंदर में
और मैं भी दीवाना हो गया खाटू के मंदर में
मुस्काए जो सरकार हो गया एक पल में ही प्यार
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूँ
जन्मों का रिश्ता हो गया खाटू के मंदर में
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में

Leave a comment