Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Teri galiyo me kab rakhenge kadam baba bolo jara,तेरी गालिंयों में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा,shyam bhajan

तेरी गालिंयों में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा ,

तर्ज,तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम

तेरी गालिंयों में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा ,
अपने भक्तों पे कब करोगे रहम बाबा बोलो ज़रा ,


ग्यारस का मिलना मिलाना हर पल याद करूँ ,
बिन दर्शन कहीं मर ना जाऊँ सोच के मैं तो डरूँ ,
तेरे रहते क्या छूट जायेगा दम बाबा बोलो ज़रा ,
तेरी गालिंयों में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा ,
अपने भक्तों पे कब करोगे रहम बाबा बोलो ज़रा ,
तेरी गालिंयों में।



एक झलक फिरसे,
एक झलक फिरसे दिखाओ न अपनी बाबा ,
और नहीं कुछ तुम से मैं तो मांग रहा ज्यादा ,
बीत जायेगा मेरा सारा जनम बाबा बोलो ज़रा ,
तेरी गालिंयों में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा,
अपने भक्तों पे कब करोगे रहम बाबा बोलो ज़रा ,
तेरी गालिंयों में …….. ,

माना गलती हो गयी है,
माना गलती हो गयी है अबतो क्षमा करो ,
श्याम कहे हारे हुए को बाँहों में भरो ,
हमने सुना है ये तेरा धरम बाबा बोलो ज़रा,
खाटू नगरी में कब रखेगें कदम बाबा बोलो ज़रा,
अपने भक्तों पे कब करोगे रहम बाबा बोलो ज़रा ,
बाबा बोलो ज़रा …….. ,

Leave a comment