Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Saje hai dulhe se bane hai dulhe se,सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से,पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से,shyam bhajan

सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

तर्ज,सज रही गली मेंरी अम्मा



सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,


प्यारे प्यारे होंठों पे प्यारी मुस्कान है ,
जिसने देखा एक बार हुआ कुर्बान है ,
सांवरे सलोने घनश्याम सजे हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

डूबे मन सबके बहाई रसधार है ,
बैठा बन ठन के हमारे दिलदार हैं ,
हाथों में है लीले की लगाम सजे हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

बाघा पचरंगी में हीरे मोती लाल हैं,
रूप है ग़ज़ब का तू लगता कमाल यही ,
कहता बेधड़क है मेरे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से,

सजे हैं दूल्हे से बने हैं दूल्हे से ,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से ,

Leave a comment