तर्ज – सपने में मिलती है
खाटू का राजा है श्याम मेरा खाटू का राजा है ,
जाता जो ख़ातिउ की नगरी में उसे अपना बनता है ,
खाटू का राजा है श्याम मेरा ……………,
हारे का सहारा है श्याम बड़ा प्यारा है बिगड़ी बनता है ,
श्याम मेरा………..,
जाता जो खाटू की नगरी उसका हो जाता है ,
खाटू का राजा है श्याम मेरा ……………,
लीले की सवारी है शान बड़ी प्यारी है दौड़ा दौड़ा आता है ,
श्याम मेरा………..,
मोरछड़ी को ले हाथों में संकट को मिटाता है ,
खाटू का राजा है श्याम मेरा ……………,
देव ये निराला है श्याम दिलवाला है भावों का भूखा है ,
श्याम मेरा………..,
हार के जो आता है दर पे ये उसको जिताता है ,
खाटू का राजा है श्याम मेरा ……………,
जो दिल से मनाता है श्याम उसका हो जाता है तेरा राज बुलाता है ,
श्याम मेरा………..,
प्रेमी पे कृपा करने में ये पल ना लगाता है ,
खाटू का राजा है श्याम मेरा …………
Categories
Khatu ka raja hai shyam mera khatu ka raja hai,खाटू का राजा है श्याम मेरा खाटू का राजा है,shyam bhajan
खाटू का राजा है श्याम मेरा खाटू का राजा है ,