Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Khatu jane ko jab mera man bawra lalchata,खाटू जाने को जब मेरा मन बावरा ललचाता,shyam bhajan

खाटू जाने को जब मेरा मन बावरा ललचाता ,

तर्ज – कसमे वादे प्यार वफ़ा


खाटू जाने को जब मेरा मन बावरा ललचाता ,
श्याम प्रभु को याद करके हिवड़ा मेरा भर आता ,
खाटू जाने को जब मेरा …………….,

होता है वो किस्मत वाला हर ग्यारस खाटू जाता,
लगता मैं नहीं तेरे काबिल दर्श तेरा ना कर पाता ,
शीश के दानी क्यों ना मुझ पर कृपा अपनी बरसाता ,
खाटू जाने को जब मेरा …………….,

क्या गलती मुझसे हुई जो इतना मुझको तड़पाता,
सुना है तू तो देव दयालु किस्मत लेख बदल पाता ,
अब तो मुझको दर पे बुला ले दर्द सहा नहीं अब जाता ,
खाटू जाने को जब मेरा …………….,

तू ही बता दे कर्म वो जिनसे दर्श तेरा है हो पाता,
दर्शन दोगे कष्ट हरोगे भाव यही दिल में आता,
शरण में ले लो अब अंकुर को चरणों में है शीश झुकाता ,
खाटू जाने को जब मेरा …………….,

खाटू जाने को जब मेरा मन बावरा ललचाता ,
श्याम प्रभु को याद करके हिवड़ा मेरा भर आता ,
खाटू जाने को जब मेरा …………….,

Leave a comment