जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
इस खाटू वाले का दरबार निराला है। जो रोता आएगा वह हंसता जाएगा।हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
लीला असवारी है कलयुग अवतारी है। जो खाली आएगा दामन भर जाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
इस श्याम सलोने की महिमा बड़ी भारी है। एक बार बुला ले तू यह दौडा आएगा।हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
जब जब भी भक्तों ने इसको पुकारा है। सब को जिताया है तुझको भी जीताएगा।हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।
जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।