Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jo haar ke aaya hai wah Jeet ke jayega,जो हार के आया है वह जीत के जाएगा,shyam bhajan

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा।

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा

इस खाटू वाले का दरबार निराला है। जो रोता आएगा वह हंसता जाएगा।हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

लीला असवारी है कलयुग अवतारी है। जो खाली आएगा दामन भर जाएगा हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

इस श्याम सलोने की महिमा बड़ी भारी है। एक बार बुला ले तू यह दौडा आएगाहारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

जब जब भी भक्तों ने इसको पुकारा है। सब को जिताया है तुझको भी जीताएगा।हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

जो हार के आया है वह जीत के जाएगा। तेरी बिगड़ी किस्मत को कल पल में चमकाएगा। हारे का सहारा, देता है सबको गुजारा।

Leave a comment