Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jo bhi aaya hare ke dar pe taar diya,जो भी आया हारे के दर पे तार दिया,shyam bhajan

जो भी आया हारे के दर पे तार दिया



जो भी आया हारे के दर,
जो भी आया हारे के दर पे तार दिया -2 ,
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया ,

मैंने माँगा श्याम से थोड़ा मुझको बहुत दिया है
मैंने माँगा श्याम से थोड़ा मुझको बहुत दिया है ,
कैसे चुकाऊंगा मैं कर्ता जो उपकार किया है ,
मैं ना जानू श्याम ही जाने क्यों है किया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया,

बीच भंवर में अगर है नैया तू क्यों है घवराता
बीच भंवर में अगर है नैया तू क्यों है घवराता ,
श्याम को माँझी बनाले तू भी हारे को है जीतता ,
डूबे नहीं वो श्याम के रहते जान लिया।
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया,

प्रेम भाव से जो भी बाबा श्याम को मनाय
प्रेम भाव से जो भी बाबा श्याम को मनाये ,
खुश हो जाये दर सांवरिया किस्मत को चमकाये ,
हम को भी श्याम ने थाम लिया
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया,
जो भी आया हारे के दर पे तार दिया ,
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया,

जो भी आया हारे के दर,
जो भी आया हारे के दर पे तार दिया -2 ,
तू भी आके तो देख बड़ा प्यारा है सांवरिया ,

Leave a comment