Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Itni hi kirpa mere baba keval me teri chahu,इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं,shyam bhajan

इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं।

इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं। तेरे खाटू में ही जीऊं, तेरे खाटू में मर जाऊं।इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं।

हीरे मोती क्या करना इन्हें दूर सदा ही रखना। सोना चांदी को चाहे तुम नाम मेरे ना करना। बस सामने तुम आ जाना जब तेरा ध्यान लगाऊं।

इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं। तेरे खाटू में ही जीऊं, तेरे खाटू में मर जाऊं।इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं।

झूठ की रोटी कभी न खाएं सच से दूर ना जाए। कैसे भी हालात हो अब हर मुश्किल से टकराए। इतनी शक्ति हमें देना तुम से अरदास लगाएं।

इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं। तेरे खाटू में ही जीऊं, तेरे खाटू में मर जाऊं।इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं।

मुख से ऐसे वचन न बोले शूल से जो चुभते हो। ऐसे रिश्ते कभी ना जोड़ें साथ जो ना चलते हो। जिस रंग में रंग दो मुझको उस रंग में मैं रंग जाऊं।

इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं। तेरे खाटू में ही जीऊं, तेरे खाटू में मर जाऊं।इतनी ही कृपा मेरे बाबा केवल में तेरी चाहूं।

Leave a comment