Categories
श्याम भजन लिरिक्स

De do sahara humko o shyam pyare,देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे,तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे,shyam bhajan

देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,

देदो सहारा हमको ओ श्याम प्यारे,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,
तुम्ही मेरी इस नैया के हो रखवारे ,
दे दो सहारा हमको ……………,

शीश के दानी तुमने भक्तों को तारा ,
हारे का सहारा बनकर दिया है सहारा ,
कृपा तेरी खाटू वाले पार मुझको तारे ,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,
दे दो सहारा हमको ……………,

तेरे दर पे जो भी आये जाता ना वो खाली,
श्याम नाम गा के उसने झोली भरवा ली ,
श्याम तेरा नाम हमको भव सागर से तारे ,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,
दे दो सहारा हमको ……………,

बिगड़ी को मेरी बाबा तुमने बनाया ,
सर पे हाथ रख के तुमने दी है मुझको छाया ,
मेरी अटकी इस नैया को दिए हैं किनारे ,
तुम बिन जीवन मेरा कौन सँवारे ,
दे दो सहारा हमको ……………,

Leave a comment