भारत का राजा है,दिल्ली का महाराजा,
पारवती का लाल मेरा गणपति बाबा,
तुझको राजा कहते है
हम है तेरे दर के भिखारी,
भोले का भोला है,
दिल मेरा डोला है,
भारत का राजा है,दिल्ली का महाराजा,
पारवती का लाल मेरा गणपति बाबा,
दुश्मन को भी प्यार दिया,
कितनो को तूने तार दिया,
मुझको अपने दर पे भुलाया,
मेरा तूने उधार किया,
तुमको न छोडू गा ये दिल ना तोडू गा,
सची तेरी सरकार,
पारवती का लाल मेरा गणपती बाबा।
भारत का राजा है,दिल्ली का महाराजा,
पारवती का लाल मेरा गणपति बाबा,