अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में ,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
फागुन के मेले में ,
मिल गया श्याम मुझे कल शाम अकेले में,
अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
चडी इश्क खुमारी है ,
सामने सांवरिया मेरे हथ पिचकारी है,
अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मुझे छु गई मोर छड़ी ,
थपकी प्यारे की मेरे गाल पे ऐसी पड़ी,
अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
रंग लाई दुआ देखो ,
इतर से मेहकी है हर और हवा देखो,
अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
अमृत की हुई बरसात अब के फागुन में ,
हाँ हाँ अब के फागुन में,
मेरा श्याम है मेरे साथ अब के फागुन में,
हाँ हाँ अब के फागुन में,