Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tera shukriya hai,tera shukriya hai,तेरा शुक्रिया है,मेरे अंगना में आए मेरे श्यामा,shyam bhajan

तेरा शुक्रिया है,मेरे अंगना में आए मेरे श्यामा,

तर्ज,बहुत प्यार करते है तुमको सनम

तेरा शुक्रिया है………..2
मेरे अंगना में आए…. मेरे श्यामा….

दुनिया ने मुझको कभी नहीं जाना,
आपने मुझको है पहचाना…-2
मेरे श्याम मुझ पर….अहसां तुम्हारा,
मेरे अंगना में…………

तेरे दर पर आके श्याम शीश मैं नवाउँ,
शीश को नवाउँ श्याम झोली मैं फैलाउँ…-2
दो फूल श्रद्धा के….डालो मेरे श्याम
मेरे अंगना में…………

तन-मन की मिट्टी से आसन बनाउँ,
हृदय की कलियों से उसको सजाउँ…-2
अपनी चरण धूली से… कुटिया रंग दो
मेरे अंगना में……..

आपने आके प्रभु मुझको संभाला,
मंझधार में थी नैया दे दिया सहारा…-2
मेरे श्याम तुम पर…बली-बली जाउँ
मेरे अंगना में आए…. मेरे श्यामा….

तेरा शुक्रिया है………..2
मेरे अंगना में आए…. मेरे श्यामा….

Leave a comment