सांवरे तेरे दर की अजब बात है
हारे जग में जो उसको तेरा साथ है
मेरे बदले हालात तूने करी करामात तूने
दिन हो या रात तूने छोड़ा नहीं साथ तूने
रखा सिर पे हाथ तूने तेरा शुक्रिया श्याम।
अब ना कोई चिंता मुझको रहती हूँ मस्ती में
महल खजाने क्या करने सुख मिले तेरी भक्ति में
जपु तेरा नाम बाबा सुबहे और शाम बाबा
कृपा है तेरी बाबा तेरा शुक्रिया श्याम।
तुमसे बड़ा दयालु जग में है ना कोई दूजा
तुमसे मिला है जीवन पल पल करती तेरी पूजा
तूने थामी पतवार बाबा दिया मुझे प्यार बाबा
रहमत लुटाई बाबा तेरा शुक्रिया श्याम।
प्रीत तेरी ये बाबा सदा निभाते रहना
हो जाये कोई गलती मुझसे सही राह दिखलाना
राधिका नादान बाबा रखना तू ध्यान बाबा
में तेरा दास बाबा तेरा शुक्रिया श्याम।
सांवरे तेरे दर की अजब बात है
हारे जग में जो उसको तेरा साथ है
मेरे बदले हालात तूने करी करामात तूने
दिन हो या रात तूने छोड़ा नहीं साथ तूने
रखा सिर पे हाथ तूने तेरा शुक्रिया श्याम।