Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Pakad kar hath sawariya hamara chod na dena,पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना,krishna bhajan

पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

तर्ज,हमे इस जग से क्या लेना

पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना ओ श्यामा छोड़ ना देना,ओ श्यामा छोड़ ना देना,ओ श्यामा छोड़ ना देना।

कसम तुमको है अब दिल यह हमारा तोड़ ना देनापकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

करें विश्वास किस पर हम जमाना कब हुआ किसका।जमाना कब हुआ किसका।भरोसे तेरे सब छोड़ा, हमें तुम छोड़ मत देना।🌺🌺🌺🌺 पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

ना माझी है नाही पतवार, किनारा भी बहुत है दूर। हमारी कश्ती को देखो भंवर में मोड मत देना। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

रखो जिस हाल में चाहे हमें तो कुछ नहीं परवाह। तुम्हारी अब शरण में है शरण कोई और मत देना। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना। ओ श्यामा छोड़ ना देना,ओ श्यामा छोड़ ना देना,ओ श्यामा छोड़ ना देना।

कसम तुमको है अब दिल यह हमारा तोड़ ना देना।पकड़ कर हाथ सांवरिया हमारा छोड़ ना देना।

Leave a comment