Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mere shyam aa rahe hai darash ka paigam do,मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो,shyam bhajan

मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो

मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो

वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो ।
मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो

तेरे दरश की दीवानी प्यास लेके आ गई है
मेरे मन के मंदिर में छटा तेरी छा रही है ।
तेरी दर पे आ गई हूं, ना मेरा इम्तिहान लो,
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो ।।
मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो।

तेरे दर पे मैं खड़ी हूं, यू ना मुझको तुम सताओ
अंखियां तरस गई है ये परदा जरा हटाओ।
है दीदार की तमन्ना अंखियों को आराम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो ।।
मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो

दासी हूं मैं तुम्हारी ये जानता जमाना
अब ओर कुछ ना चाहूं दर्शन दिखा दो कान्हा ।
रंग में रंगी हूं तेरे मेरे हाथ थाम लो,
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो ।।
मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो

जो दर्द मेरे दिल का कोई ना जानता है
मैं हूं प्रेम की दीवानी कोई ना मानता है ।
दिल में बसे हो प्रियतम अपना ही मान लो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो ।।
मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो

मेरे श्याम आ रहे है, दरश का पैग़ाम दो
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो …..
वो हटा रहे है परदा, जरा दिल को थाम लो …..जरा दिल को थाम लो

Leave a comment