Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere man me basa naino me basa mera rasiya,मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया,krishna bhajan

मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया।

मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया।हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।

भोली भाली सी वृज की में बाला।नैनों की राह घुसा दिल में ग्वाला।धूल गया मेरे जन्मों का काला,अब तो मन में फिरे उसकी माला।रोम रोम हरसाए,अंग अंग ललचाए मेरा रसिया।

हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया।हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।

मेरी पायल बजे झनझनाती।मेरी बिंदिया लसे चमचमाती।हो मांग सिंदूर सो रंग लाती।फूल कानों खिले भांति भांति।🌺🌺🌺🌺🌺🌺मेरा चूड़ा अमर,हो मेरा चूड़ा अमर मेरे रसिया।

हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया।हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।

मेरी चंदा में तेरी चकोरी। मेरे रसिया मैं मधुबन की गोरी। मेरे गोविंद मैं गोपी तोरी।हो तुम कलाकार मैं बांस कोरी।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺राम भजले हरी देर काहे करी मेरे रसिया।

हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया।हो में तो खोई खोई नाचूं रे गाऊ।

Leave a comment