Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera kas ke pakad lo hath chudau to chudaya nahi jay,मेरा कस के पकड़ लो हाथछुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय,shyam bhajan

मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय

मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय।


जब तक है जीवन मेरा
श्यामा ना बदले
जब तक है जीवन मेरा
बाबा ना बदले
बदलने से पहले मेरे
तन से प्राण निकले
बदलने से पहले मेरे
तन से प्राण निकले
मेरे सर पर रख दो हाथ
हटाऊ तो हटाया नहीं जाय
मेरे सर पर रख दो हाथ
हटाऊ तो हटाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय

समय ना निकालू जो में
तेरी बंदगी का
समय ना निकालू जो में
तेरी बंदगी का
आखिर दिन होगा न
मेरी जिंदगी का
मेरे दिल पर लिख तेरा नाम
मिटाऊ तो मिटाया नहीं जाय
मेरे सर पर रख दो हाथ
हटाऊ तो हटाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय

तमन्ना है मिलने की
मिलने के बाद भी
साथ रहना चाहता हु
मरने के बाद भी
ये दिल किसी और के साथ
लगाऊ तो लगाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय

तूने हर कदम में मेरा
साथ दिया है
साथ दिया है मेरा नाम है
तूने इतना दिया मुझको
चुकावु तो चुकाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय

मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
मेरा कस के पकड़ लो हाथ
छुडाऊ तो छुडाया नहीं जाय।

Leave a comment