Categories
रानीसती दादी भजन लीरिक्स

Mangal kalash uthane wali samjho khul gaya bhag tera,मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा,dadi bhajan

मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा।

तर्ज, थाली भरकर लाई खीचड़ो

मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा। आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

तूने अपने सर के ऊपर मंगल कलश उठाया है ।पैदल चलते-चलते तूने कुल देवी को मनाया है। ध्यान हमेशा रखती रहेगी मैया अब दिन-रात तेरा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा। आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

जो हर मुश्किल से बचाए तूने धन वह कमाया। सोना चांदी कभी किसी के काम नहीं है आया। ऐसा धन जो जन्म जन्म तक देता रहेगा साथ तेरा। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा। आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

बात कभी मत भूलो मेरी कुलदेवी है सबसे बड़ी। बनवारी रक्षा करने को हरदम मेरे पास खड़ी। इस की कृपा से हर दम बना रहेगा ठाट तेरा। 🌺🌺आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

मंगल कलश उठाने वाली समझो खुल गया भाग तेरा। आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा।अमर रहेगा सुहाग तेरा।

Leave a comment