Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kalyug me tera hai bada naam kahte hai sab tujhko khatu wala shyam,कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम,shyam bhajan

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम।

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम। मेरे कष्ट हरो मेरे प्रभु आया मैं खाटू धाम। हारे का सदा साथ निभाए मेरा बाबा श्याम।

दर-दर की मैंने खाई है ठोकर, आया तेरे दर सब कुछ खोकर। सुन ले मेरी मर्म कहानी,आया इन आंखों से पानी।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 उजड़ी है खुशियां तमाम।हारे का सदा साथ निभाए मेरा बाबा श्याम

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम।

तुझसे बड़ा साहूकार न कोई, तुझसे बड़ा दातार न कोई हे बाबा दया की दृष्टि डालो, मेरा जीवन सफल बना दो।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 जीवन हुआ हराम। हारे का सदा साथ निभाए मेरा बाबा श्याम

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम।

तूने भी जो दीया ना सहारा, जाए कहां ये गम का मारा। मुझको श्याम नहीं ठुकराना, आश की ज्योत को नहीं बुझाना।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 तेरे हाथों में अंजाम।हारे का सदा साथ निभाए मेरा बाबा श्याम।

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम।

पागल समझ लो या दीवाना, चरणों में, अपने दे दो ठिकाना।हो तेरी रजा में हूं मे राजी, हारी जिता दो मुझको बाजी। 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 जीवन में तेरो नाम। हारे का सदा साथ निभाए मेरा बाबा श्याम।

कलयुग में तेरा है बड़ा नाम, कहते हैं सब तुझको खाटू वाला श्याम।

Leave a comment