Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ghadi ghadi mujhko sataya na karo,घड़ी घड़ी मुझको सताया ना करो,कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,krishna bhajan

घड़ी घड़ी मुझको सताया ना करो,
कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,

घड़ी घड़ी मुझको सताया ना करो,
कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,
एबीसीडी मुझको पढ़ाया ना करो,
एबीसीडी मुझको पढ़ाया ना करो,
राधा जान हो हमारी, तड़पाया ना करो,

सारा बृज कहता है, नन्द का जो छोरा है,
जाने जादू टोने और दिल का छिछोरा है,
मुझपे यूँ चक्कर चलाया ना करो,
कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,
कान्हा रंग लेके पीछे पीछे आया ना करों,

जानती है तू भी मेरे दिल की तू रानी है,
चोरी चोरी राधा तू भी मेरी दीवानी है,
ऐसे बहाने बनाया ना करो,
राधा जान हो हमारी, तड़पाया ना करो,
राधा जान हों हमारी, तडपाया ना करो,

लगता है डर कान्हां मुझे तेरी यारी से,
बरसे गुलाल रंग तेरी पिचकारी से,
लगता है डर कान्हां मुझे तेरी यारी से,
बरसे गुलाल रंग तेरी पिचकारी से,
होरी में बरसाने तुम आया ना करो,
होली में बरसाने तुम आया ना करो,
कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,
कान्हा रंग लेके पीछे पीछे आया ना करों,

अनुपम है प्रेम राधा प्रेम की ये ज्योति है,
तेरे कन्हैयाँ की होरी तुझसे होती है,
देख के गुलाल घबराया ना करो,
देखके ग़ुलाल घबराया ना करो,
राधा जान हो हमारी, तड़पाया ना करो,
राधा जान हों हमारी, तडपाया ना करो,

घड़ी घड़ी मुझको सताया ना करो,
कान्हाँ रंग लेके पीछे पीछे आया ना करो,
एबीसीडी मुझको पढ़ाया ना करो,
एबीसीडी मुझको पढ़ाया ना करो,
राधा जान हो हमारी, तड़पाया ना करो,

Leave a comment