Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ek tu hi mera jag begana kanhaiya meri laaj rakhna,एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,krishna bhajan

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

जीवन सफर में जब भी मैं हारु,
तब मैं कन्हियाँ तुम को पुकारू,
बन के साथी दौड़े चले आना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना…..,

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,


दिल रो रहा है लव मुश्कराये,
तू सब जनता है तुझे क्या बताये,
क्या हकीकत है क्या है फ़साना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,


मोह माया का लोब न देना मुझको झूठा रोग न देना,
मेरे एबो से मुझको बचाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,


झूठे भरोसे दुनिया दिलाये,
वक़्त पे कोई काम ना आये,
माधव रुक न जाना करके बहाना,
कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

एक तू ही मेरा जग बेगाना कन्हियाँ मेरी लाज रखना,
मैंने सब कुछ तुमको ही माना,कन्हियाँ मेरी लाज रखना,

Leave a comment