Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bas itni kirpa karna mera waqt sudhar jaye,बस इतनी कृपा करना,मेरा वक्त सुधर जाएं,shiv bhajan

बस इतनी कृपा करना,
मेरा वक्त सुधर जाएं,

बस इतनी कृपा करना,
मेरा वक्त सुधर जाएं,
उज्जैन में पहुचूँ तो,
महाकाल नज़र आए,
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आए।
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आएं।

करता तुम्ही हो बाबा,
भरता तुम्ही हो बाबा,
भिखारी हूँ चौखट का,
और तुम हो मेरे दाता,
मेरी ये दुआओं में,
इतना तो असर आए,
मैं दुख में जो रहूँ तो,
बाबा को ख़बर जाए,
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आए।
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आएं।

दर्शन को तेरे बाबा,
लम्बी लगी कतारें,
हर एक नजर बाबा,
राह तेरी निहारें,
देखूँ जिधर जिधर भी,
सब तेरे ही गुण गाएं,
ऐसे करम करूँ मैं,
बाबा को पसंद आए,
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आए।
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आएं।

हर लेते सबकी चिंता,
मेरे चिंतामण गणेशा,
हरसिद्धि माँ पूरी करे,
भक्तों के मन की मनसा,
काल भैरव बाबा भी,
किरपा बडी बरसाए,
मिल जाए प्यार सबका,
चमत्कार ये हो जाए,
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आए।
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आएं।

बस इतनी कृपा करना,
मेरा वक्त सुधर जाएं,
उज्जैन में पहुचूँ तो,
महाकाल नज़र आए,
उज्जैन में पहुँचूँ तो,
महाकाल नजर आए।

Leave a comment