Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Aaj bachke o radha kaha jaogi,आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी,krishna bhajan

आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी।

आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी।गोकुल के छोरे हैं हम वादा यह निभाएंगे। हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

छिपने की जितनी कोशिश कर लो मैं ढूंढ दिखाऊंगा। लाल गुलाबी नीला पीला श्याम का रंग चढ़ाऊंगा। मथुरा के सांवरिया बरसाने में धूम मचाएंगे।हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी।गोकुल के छोरे हैं हम वादा यह निभाएंगे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

लेके पिचकारी औ राधा तुमको मैं दौडाऊंगा। ग्वाल बाल संग घेर के तुझको, रंग पे रंग लगाऊंगा। बांसुरी की धुन पर राधा सबको नाच नचायेंगे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी।गोकुल के छोरे हैं हम वादा यह निभाएंगे। हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

श्याम के रंग में रंगने को सारी दुनिया तैयार है। राधा तेरे संग में मुझको सारे जगत से प्यार है। लगा ले औ राधा रंग,होली को सफल बनाएंगे।हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

आज बचके ओ राधा कहां जाओगी।जहां देखोगी मुझको वहां पाओगी।गोकुल के छोरे हैं हम वादा यह निभाएंगे।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 हो तेरे गोरे गोरे गाल पर राधा रंग लगाएंगे।

Leave a comment