Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Shree ram naam matwala he lal langote wala,श्री राम नाम मतवाला, हे लाल लंगोटे वाला,balaji bhajan

श्री राम नाम मतवाला, हे लाल लंगोटे वाला।

तर्ज,बंधन तो प्यार का बंधन है

श्री राम नाम मतवाला, हे लाल लंगोटे वाला सिंदूरी शोभा प्यारी, शिव शंकर के अवतारी। बजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना

हरि कथा हरि चर्चा जहां जहां भी होती । हनुमान की कृपा वहां वहां पर होती। कीर्तन में रंग बरसाते, खुद नाचे सबको नचाते।बजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना।

श्री राम नाम मतवाला, हे लाल लंगोटे वाला। सिंदूरी शोभा प्यारी, शिव शंकर के अवतारी। बजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना।

भाव भक्ति का दीपक बजरंगी से रोशन। इनकी कृपा से महके हरि भक्तों का जीवन। भक्तों के हैं रखवाले, बजरंगी वीर हमारे। बजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना।

कली में नाम सहारा, जे सुमिरही भव पारा। कली को दबाने वाला एक पवनसुत प्यारा। नंदू शरणागत होले, अंतर्मन हनुमत खोलेंबजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना।

श्री राम नाम मतवाला, हे लाल लंगोटे वाला। सिंदूरी शोभा प्यारी, शिव शंकर के अवतारी। बजरंगी जगत ने पहचाना, रघुवर का है दीवाना।

Leave a comment