Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawre sawre tere bina lage nahi jiya sawre,सांवरे सांवरे सांवरेतेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,shyam bhajan

सांवरे सांवरे सांवरे
तेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,

सांवरे सांवरे सांवरे
तेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे …..,

तेरे नाम से ही मेरे चलते हैं सांस रे ,
छोड़ के तू जाना नहीं रहना मेरे पास रे ,
तेरे नाम से ही मेरे चलते हैं सांस रे ,
छोड़ के तू जाना नहीं रहना मेरे पास रे ,
सांवरे सांवरे सांवरे ,
तेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे …..,

दुःख सुख मेरे सारे सुने मेरा श्याम रे ,
पार लगाए मेरी जिंदगी की नाव रे ,
सांवरे सांवरे सांवरे
तेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे …..,

तेरे चरणों में बाबा झुके मेरा शीश रे
गुण तेरे गए हेमंत गाये लिखता आशीष रे
सांवरे सांवरे सांवरे
तेरे बिना लागे नहीं जीया सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे …..,

श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
जाने कब होगा वो नजारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,

तूने ही दिया है मोहे सभी कुछ दिया है रे,
तेरा शुकरीयाँ है तेरा शुकरीयाँ है रेतेरा शुकरीयाँ है रे,
ओ तोय अर्पण जीवन सारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,

केहने लगे है सब मुझको दीवानी रे,
तू जाने न जाने कोई चाहे रे कहानी रे किसी ने न जानी रे
इक तू ही सांचा सहारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,

ऐसा कब होगा तेरे चरण दबाऊ मैं,
देख देख छवि पलको में वसाऊ रे झूम झूम जाऊ रे,
लेहरी तू ही प्रीतम प्यारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
तू जो मिल जाए सारी दुनिया छोड़ दू कुछ मांगू नही दुबारा,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,
श्याम संवारे ओ मेरे श्याम संवारे,

Leave a comment