Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Krishna Murari kholo kiwadi bhakt khade tere dwar,कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी भक्त खड़े तेरे द्वार ,krishna bhajan

कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी भक्त खड़े तेरे द्वार ,

तर्ज स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा

कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी भक्त खड़े तेरे द्वार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,

श्याम तेरा दर्शन लागे बड़ा प्यारा ,
कितनो का तूने जीवन संवारा ,
हम पर अपनी कृपा कार्डो पाएं तेरा दीदार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,

जाऊँगा खाली ना आज तेरे दर से ,
रहमो करम हूँ बाबा तेरे कब से ,
कैसे करोगे अब तुम बोलो भक्तों को इंकार,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,

रूबी रिधम ने डाला दर पे तेरे डेरा ,
दर्श दिखाने में ना मोल लागे तेरा ,
अब ना टाल मटोल करो तुम करलो ये इक़रार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,

Leave a comment