तर्ज स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यारा
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी भक्त खड़े तेरे द्वार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,
श्याम तेरा दर्शन लागे बड़ा प्यारा ,
कितनो का तूने जीवन संवारा ,
हम पर अपनी कृपा कार्डो पाएं तेरा दीदार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,
जाऊँगा खाली ना आज तेरे दर से ,
रहमो करम हूँ बाबा तेरे कब से ,
कैसे करोगे अब तुम बोलो भक्तों को इंकार,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,
रूबी रिधम ने डाला दर पे तेरे डेरा ,
दर्श दिखाने में ना मोल लागे तेरा ,
अब ना टाल मटोल करो तुम करलो ये इक़रार ,
दर्शन पाने खातिर हमको सब कुछ है स्वीकार,
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले ,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी…………..,