Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Kashi me rahnewale shiv shambhu bhole bhale,काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले,shiv bhajan

काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले। हे नाथ अनाथो के, दुःख सबके हरने वाले।काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले

जो कर ले तेरी भक्ति मन श्रद्धा भाव लाकर। हो जाए अमर जग में शंकर तुझे वह पाकर। देवों के देव शंभू तेरे खेल हैं निराले।

काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले। हे नाथ अनाथो के, दुःख सबके हरने वाले।

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

रावण को तूने दे दी वरदान में है लंका। ज्योति जला के मन में हर लेता सारी शंका। तुझसा नहीं वरदानी महादेव है मतवाले।

काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले। हे नाथ अनाथो के, दुःख सबके हरने वाले।

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

पतितो को कर के पावन भव से है तूने तारा। दुखियों का हे नटराज एक तू ही है सहारा। गिरने से पहले तुम ही भक्तों को है संभाले।

काशी में रहने वाले शिव शंभू भोले भाले। हे नाथ अनाथो के, दुःख सबके हरने वाले।

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

Leave a comment