तर्ज,कजरा मोहब्बत वाला
कजरारे नैनो वाली,तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
जारे जा नटखट ग्वाले डोरे क्यों मोपे पर डाले
कारे झिझोरे सरे आम दूजो नहीं का तोये काम ,दूजो नहीं का तोये काम ,
कजरारे नैनो वाली तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
सखियों संग आई तू क्यों सोलह श्रृंगार करके-2 ,
सरकी चुनरिया तेरी क्यों बारम्बार सरके ,
मुड मुड के देखे तू क्यों अँखियों में प्यार भरके -2 ,
चंदा से मुखड़े वाली ,आ चल गोरी नखराली ,
चंदा से मुखड़े वाली आ चल गोरी नखरारी ,
तोय मै घुमा दूँ मेरो गाम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
कजरारे नैनो वाली तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
गोकुल में घुमन आयी संग में सोटा भी लाई।
रस्ता रोके ना वरना होवेगी तेरी कुटाई ,
भागेगो सरपट छोरे करतो तू माई माई -2 ,
क्यों ना पहचाने मोये आ चल बतादूँ तोय -2 ,
राधा रानी है मेरे नाम,बरसानो प्यारो मेरे गाम ,
कजरारे नैनो वाली तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
जन्मो जन्मो से तेरी मेरी है प्रेम कहानी -2 ,
चंदा से सूरज से भी अपनी है प्रीत पुरानी ,
आगे भी युगों युगों तक जायेगी सदा बखानी ।
तेरा ये रूप निहारे,राधे बृजराज उचारे ,
तेरा ये रूप निहारे,राधे बृजराज उचारे ,
करले सगाई बात मान,जोड़ी युगल राधे श्याम ,
कजरारे नैनो वाली तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,
जारे जा नटखट ग्वाले, डोरे क्यों मोपे पर डाले ,
कारे झिझोरे सरे आम दूजो नहीं का तोये काम ,क्या है बतादे तेरे नाम ,
दूजो नहीं का तोये काम ,
क्या है बतादे तेरे नाम ,
कजरारे नैनो वाली तू जो फूलों की डाली ,
दीवानो है गयो तेरे श्याम,क्या है बतादे तेरे नाम ,