Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Baba tere kirtan me bada aanand barasta hai,बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है,shyam bhajan

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है



तर्ज बाबुल का ये घर –

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है। यहाँ झूमते है दीवाने, जब जब तू संवरता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है ।।



सुध बुध खो जाती है, जब कीर्तन में आ जाए, देख के तुझे बाबा, मन की कलि खिल जाए, बाबा तेरे होने से,यहाँ कण कण महकता है, बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है।

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है। यहाँ झूमते है दीवाने, जब जब तू संवरता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है ।।

भजनों की गंगा में, डुबकी लग जाती है। भावों के रत्नों से, झोली भर जाती है। चरणों में शीश झुका, फिर भाग्य चमकता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है।

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है। यहाँ झूमते है दीवाने, जब जब तू संवरता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है ।।

बाबा तेरे प्रेमी से, मिलना हो जाता है। उनको लगा के गले, मन तुझको ही पाता है। ‘पंकज’ का दिल तेरे, दरबार में लगता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है।

बाबा तेरे कीर्तन में, बड़ा आनंद बरसता है। यहाँ झूमते है दीवाने, जब जब तू संवरता है। बाबा तेरे कीर्तन मे, बड़ा आनंद बरसता है ।।

Leave a comment