Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Kripa ka rakhna sar pe mere hath sawre,कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे,shyam bhajan

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..

जबसे मिला तेरा दरबार होती नहीं कोई दरकार
जो चहुँ वो मिल जाता ऐसा मिला मुझको दाता
होती रहे तेरी ये करामात सांवरे
कृपा का रखना………………..

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..


याद मुझे वो दिन आते गम की सुबह और रातें
गैरों की क्या बात करूँ मेरे मुझको छल जाते
तेरी दया से अब ना मिले घात सांवरे
कृपा का रखना………………..

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..


परिवार ये मेरा चलता है कृपा से तेरी पलता है
हर ग्यारस खाटू आकर प्यार जो तेरा मिलता है
दिल की करूँ सदा तुझसे बात सांवरे
कृपा का रखना………………..

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..


शुकर करूँ तेरा हर क्षण बाबा रखना अपनी शरण
दास रहे ये रसिक तेरा ऐसा करना श्याम जातां
गौरी करे भजन तेरा दिन रात सांवरे
कृपा का रखना………………..

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..

Leave a comment