Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Do nawo ki sawari karna ab tu chod de,दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे,shyam bhajan

दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे

दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे

सोच के देख प्यारे किया क्या तूने हासिल
कित्ये न कर्म अच्छे पाप में रहा तू शामिल
झूठी माया के फंदे को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे।

दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे।


प्रभु की सत्ता को भी कभी न तूने माना
काम के मद में ही तो प्रभु को ना पहचाना
मैं और मेरे के चक्कर को अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे,

दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे।


भरोसा अगर जो खुद पे तो अपने दम पे लड़ना
नहीं तो प्रभु के आगे समर्पण मोहित करना
हाँ और ना के पचड़े को भी अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे।

दो नावों की सवारी करना अब तू छोड़ दे
तू इसको छोड़ दे या इसपे छोड़ दे।

Leave a comment