Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Anjani ka lala re bhakto ka rakhwala re,अंजनी का लाला रे,भक्तो का रखवाला रे,balaji bhajan

अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,

अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
ओ, अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।

संकट मोचन नाम तुम्हारा,
भोले के अवतार,
दुष्टों के दिल भय से काम्पे,
सुनते ही यु ललकार,
है दयालु है कृपालु,
है दयालु है कृपालु,
तेरी महिमा अपरम्पार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।

सिया राम के सेवक बनकर,
किए है अद्भुत काम,
लांघ समंदर लंका उजाड़ी,
लाएँ है सिया पैगाम,
संजीवन तुम लाए,
संजीवन तुम लाए,
गया रावण तुमसे हार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।

ना जानूं मैं सेवा भक्ति,
नहीं मुझे कोई ज्ञान,
मैं सरल हूँ सरल तुम्हारी,
दे दो मुझे ज्ञान,
चरणों में रहूँ हरपल,
दम निकले तो तेरे द्वार,
अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।

अंजनी का लाला रे,
भक्तो का रखवाला रे,
जिसने लिया तेरा आसरा,
सब संकट को हर डाला रे,
ओ, अंजनी का लाला रे,
भक्तों का रखवाला रे।

Leave a comment