Categories
हनुमान (बालाजी) भजन लिरिक्स hanuman balaji bhajan lyrics

Tera tin lok me dham ho dham sun pyare baba bajrangi,तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी,balaji bhajan

तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी

तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।सुन प्यारे बाबा बजरंगी।सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

तेरा शनिवार को जन्म हुआ, और मंगलवार को हवन हुआ तेरी लीला अपरंपार,हो पार,सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

तुम पवन देव के प्यारे हो, अंजनी के राज दुलारे हो तेरी जग में जय जयकार, हो कार,सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

तूं राम का सेवक आला है। सब संकट काटने वाला है। जब पड़े गधा की मार, ओ मार,सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

बाबा लड्डू पेड़ा भोग लगे, और बूंदी का प्रसाद चढे।तेरे चढ़े दूध की धार, ओ धार,सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।सुन प्यारे बाबा बजरंगी।सुन प्यारे बाबा बजरंगी।तेरा तीन लोक में धाम हो धाम सुन प्यारे बाबा बजरंगी।

Leave a comment