Categories
shadi geet

Shahjada banna bada hoshiyar reti me naw chalaye,शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए,shadi geet

शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए

शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए हरियाला बन्ना बड़ा होशियार, रेती में नाव चलाए।

अपने दादा को पार उतारे, अपने दादी को बीच घूमांये अपने ताऊ को पार उतारे, अपनी ताई को बीच घूमांयेचले लहरों के बीच,रेती में नाव चलाए

शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए।हरियाला बन्ना बड़ा होशियार, रेती में नाव चलाए।

अपनी बाबा को पार उतारे अपनी मैया को बीच घुमावे। अपने काका को पार ऊतारे, अपनी काकी को बीच घुमावे।चले लहरों के बीच,रेती में नाव चलाए।

शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए।हरियाला बन्ना बड़ा होशियार, रेती में नाव चलाए।

अपने मामा को पार उतारे, अपनी मामी को बीच घुमावे। अपने नाना को पार उतारे, अपनी नानी को बीच घुमावे।चले लहरों के बीच,रेती में नाव चलाए।

शहजादा बन्ना बड़ा होशियार रेती में नाव चलाए।हरियाला बन्ना बड़ा होशियार, रेती में नाव चलाए।

Leave a comment