Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mobile to kar lo ji maiya ko mobile to kar lo,मोबाइल तो कर लो जी मैया को मोबाइल तो कर लो जी,durga bhajan

मोबाइल तो कर लो जी मैया को मोबाइल तो कर लो जी,

मोबाइल तो कर लो जी मैया को मोबाइल तो कर लो जी,
सच्चे मन से माँ आंबे का ध्यान तो धर लो जी
मोबाइल तो कर लो जी,

जब तक मन का नंबर लगे न तब तक दर्श न देती मियां ,
सच्चे मन से भजे जो घंटी पास बुलाती मैया,
माँ का मन अपनी भगति से घ्याल तो कर लो जी,
मोबाइल तो कर लो जी,

होते है मोबाइल के नंबर जीरो छोड़ के नो,
नो रूपा है मात भवानी नाम है माँ के नो ,
श्रद्धा हो जिस नाम में माँ के उस नाम को जपलो जी,
मोबाइल तो कर लो जी,

जीरो से है बनी दुनिया जीरो मन आधार,
पिंड रूप है वैष्णो माता शक्ति का अवतार ,
मैया से हो जाए बाते इस काबिल तो कर लो जी,
मोबाइल तो कर लो जी,

मोबाइल तो कर लो जी मैया को मोबाइल तो कर लो जी,
सच्चे मन से माँ आंबे का ध्यान तो धर लो जी
मोबाइल तो कर लो जी,

Leave a comment