तर्ज,में जट्ट अमला पगला
मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
जब से उमंगे जागी दिल गाने लगा, सांवरे का सपने में दर्शन नित पाने लगा। नींद नहीं आती याद बाबा की सताती है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 कैसे जाऊं रास्ता बता दे, बतादे बतादे,मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
गोटा किनारी लगाकर ध्वजा सजाऊंगा। ओम श्री श्याम देवाय नमः लिखवाऊंगा। झूमूं नाचूं गाऊँ मीठे साज में बजाऊं। मेरे पांव में घुंघरू बंधा दे, बंधा दे बंधा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
छोटे-छोटे मेरे सब साथी गीत गाते चले। श्याम नाम का प्यारा रंग जमाते चले। रंग जम जाए मम्मी बड़ा मजा आएगा।🌺🌺🌺🌺🌺🌺 मुझे श्याम प्रभु से मिला दे मिला दे मिला दे।मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
बेटे की जीद के आगे मां की हार हो गई। खाटू जाने को मम्मी तैयार हो गई। जिसको बुलाए बाबा वही खाटू जाता है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 बाबा थोड़ी सी दया दिखा दे। दिखा दे दिखा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।
मेरी छोटी सी ध्वजा बनवा दे ओ मम्मी, खाटू की टिकट कटा दे। मैं तो खाटू धाम जाऊंगा, श्याम जी के दर्शन पाऊंगा।