Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Jab is duniya ke dhoko se tera ye dil bhar jayega,जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,shyam bhajan

जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,

जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

जब दिन अच्छे सब तेरे है रहते सब तुझको गेरे है,
जब दुःख की गद्दी आती है मिलते सब मुँह फेरे है,तब एक सहारा लेहरो में बनके माझी कोई आएगा।
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

जब गम आंसू बन जायेगे इन आँखों से बह जायगे,
सुन लेगा बाबा श्याम मेरा आंसू ये कुछ कह जाएगे,
सीने से लगा कर सावरिया सारे आंसू पी जाएगा,देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

हर जुलम जहा का सहता जा बस श्याम श्याम तू कहता जा,
बहती जिस रुख में श्याम हवा, तू डर मत खुल कर बहता जा।
गोलू तुह्पर है श्याम किरपा, दुनिया को पता लग जायेगा।
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर जाएगा,
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ जायेगा।

Leave a comment