Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Humne suna hai dwar pe tere bigda nashiba sawarta hai,हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है,shyam bhajan

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है।

तर्ज,कसमें वादे प्यार वफ़ा

सारी दुनिया बोलती है तू राजाओं का राजा है।दिन दुःखी निर्बल के खातिर तेरा खुला दरवाजा है।निर्बल को तूं बल देता है,दुखियों के दुःख हरता है।

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है।जग जाता है सोया नशिबा, तूं वो जादू करता है।

टूट चुका हूं मैं भी बाबा हिम्मत भी अब हार गई। खुद को हौसला देने की भी हर कोशिश बेकार गई।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 क्या बोलूं मैं अपनी जुबा से तू तो आंखें पढता है।

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है।जग जाता है सोया नशिबा, तूं वो जादू करता है।

सारे सहारे छूट गए बस तेरी ही आस बाकी है। सांसों से भी ज्यादा जरूरत मुझको तेरी कृपा की है।🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 डाल से टूटा फूल भी माधव तेरी दया से खिलता है।

हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीबा संवरता है।जग जाता है सोया नशिबा, तूं वो जादू करता है।

Leave a comment