नाव ले चल हमारी भी उस पार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
राधा नाम की बहे जलधारा, डूबे को मिलता है नाम का सहारा। भूल जाता है झूठा संसार सांवरे।जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
नाव ले चल हमारी भी उस पार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
प्रणेश्वरी मेरी राधा रानी, उसके नाम की हुई मैं दीवानी। मिल जाए मुझे भी दीदार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
नाव ले चल हमारी भी उस पार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
ऊंची अटारी वाली राधा, सबकी मिटाती मन की बाधा। और करती है सबका उद्धार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
नाव ले चल हमारी भी उस पार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
श्याम कृपा कर दो मोपे पर थोड़ी। प्रीत की मुझसे बांध लो डोरी। कर लो सखियों की अर्जी स्वीकार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।
नाव ले चल हमारी भी उस पार सांवरे। जहां रहती है राधा सरकार सांवरे।