लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़,
थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा,
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
आते भी श्याम बोलो जाते भी श्याम,
सोते भी श्याम बोलो जागते भी श्याम,
सुबह और शाम बोलो श्याम श्याम श्याम,
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
वृन्दावन के वृक्ष को मरम ना जाने कोई,
दल दल और पात पात पे राधे रहे होये,
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
वृंदावन वणिक बनो घमर करे गूंजा
दुल्हन प्यारी राधिका दूल्हा नंद कुमार
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
राधा मेरी स्वामिनी मैं राधा को दास
जनम जनम मोहे दीजियो वृंदावन को वास।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
वृंदावन सो वन नही नंद गाओ सो गाओ
बंशी वात सो वात नही कृष्णा नाम सो नाम।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
राधा तू बाद भागनी कौन तपस्या की
तीन लोक तारण तारण तो तेरे आधीन
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा,
आते भी श्याम बोलो जाते भी श्याम,
सोते भी श्याम बोलो जागते भी श्याम,
सुबह और शाम बोलो श्याम श्याम श्याम,
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
बंशी वाले मोहना बंशी मधुर बजाओ
तेरी बंशी ने मेरो मन हरो
घर अंगना ना सूहाओ,
राधा राधा रटत ही सब व्याधा कट जाए
कोटि जनम की आपदा नाम लेते ही मिट जाए।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
तेरी सत्ता के बिना हे प्रभु मंगल मूरत
पत्ता तक हिलता नही खिले ना कोई फूल,
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
श्याम श्याम रटते रहो श्याम नाम अनमोल
भव सागर तर जाएगा राधे राधे बोल
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
आते भी श्याम बोलो जाते भी श्याम,
सोते भी श्याम बोलो जागते भी श्याम,
सुबह और शाम बोलो श्याम श्याम श्याम।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।
लेते जाना रे
लेते जाना रे हरि का नाम थोड़ा थोड़ा।