तर्ज,आँखों में नींदे ना दिल में करार
बिगड़ी को बनाने आए, खाटू वाले श्याम,
कष्टों को मिटाने आए, मेरे बाबा श्याम।
खाटू के राजा का, होगा ये धाम अर्जुंडा में,
मेरे आएँगे श्याम मेरे खाटू वाले का,
होगा ये धाम अर्जुंडा में मेरे, आएँगे श्याम,
करने तेरी सेवा बाबा, हम है तैयार,
कर ना तू अब देरी, आ जा मेरे यार,
सपना देखा हम सभी ने तो, पूरा करना है अब तेरा काम,
खाटू के राजा का होगा ये धाम अर्जुंडा में,
मेरे आएँगे श्याम मेरे खाटू वाले का,
होगा ये धाम अर्जुंडा में मेरे, आएँगे श्याम,
जब तुम आओगे, श्याम मुरारी,
चारों तरफ़ होगी यहाँ, होली दिवाली,
रंग और गुलाल – फूलों की बौछार, करना है बाबा तेरे संग में धमाल,
खाटू के राजा का होगा ये धाम अर्जुंडा में,
मेरे आएँगे श्याम मेरे खाटू वाले का,
होगा ये धाम अर्जुंडा में मेरे, आएँगे श्याम,
श्याम के मंदिर में हम, श्याम दीवाने,
झूमें -नाचे -गायें हम, श्याम तराने,
आएगी लगन, होगा मिलन, अर्ज़ी हित्तु की सुन लेना ओ श्याम,
खाटू के राजा का, होगा ये धाम,
अर्जुंडा में, मेरे आएँगे श्याम,
खाटू के राजा का, होगा ये धाम अर्जुंडा में,
मेरे आएँगे श्याम मेरे खाटू वाले का,
होगा ये धाम अर्जुंडा में मेरे, आएँगे श्याम,