होरी में क्या चोरी, क्या गौरी, आजा खेले, खुलमखुल्ला,
खा ले होली के हुल्लड़ में, ओ गौरी रसगुल्ला,
ढोले बाजे रे, नगाड़ा बाजे रे, ढोले बाजे रे, नगाड़ा बाजे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
ढोल बाजे रे, मृदंग बाजे रे, ढोल बाजे रे, मृदंग बाजे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
उड़त गुलाल लाल भई बदरी, उड़त गुलाल लाल भई बदरी,
लाल भई सब मथुरा नगरी,
चंग बाजे रे, मृदंग बाजे रे, चंग बाजे रे, मृदंग बाजे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
होली खेले नन्द लाला ब्रिज में, होली खेले नन्द लाला,
होलियां में उड़े रे गुलाल, कहियो रे मेरे नटवर से,
होलियां में उड़े रे गुलाल, कहियो रे मेरे नटवर से,
उड़त गुलाल लाल भई बदरी, उड़त गुलाल लाल भई बदरी,
लाल भई सब मथुरा नगरी, लाल भई सब मथुरा नगरी,
जैसे चकोरी संग चंदा नाचे रे, जैसे चकोरी संग चंदा नाचे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
एक और गोकुल के ग्वाला, दूजी और बरसाने की बाला,
एक और गोकुल के ग्वाला, दूजी और बरसाने की बाला,
आज ब्रिज में होली रे रसियां, आज ब्रिज में होली रे रसियां,
होरी रे, होरी रे, बरजोरी रे रसिया,
होरी रे, होरी रे, बरजोरी रे रसिया,
आज ब्रिज में होली रे रसियां, आज ब्रिज में होली रे रसियां,
पकड़ो न बहियाँ मोरी जा रे जा खोटी नियत है तोरी,
पकड़ो न बहियाँ मोरी जा रे जा खोटी नियत है तोरी,
ऐसे न करो जोरा जोरी, जा रे जा खोटी नियत है तोरी,
ऐसे न करो जोरा जोरी, जा रे जा खोटी नियत है तोरी,
होरी आयी होरी आयी, रंग बिरंगी होरी आयी,
मस्तानों की टोरी आयी, रंगी भरी कमोरी लायी,
होरी आयी होरी आयी, होरी आयी होरी आयी,
होरी आयी बरसाने की होरी आयी,
बरसाने से गौरी आयी,
होरी है,
ढोले बाजे रे, नगाड़ा बाजे रे, ढोले बाजे रे, नगाड़ा बाजे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
ढोल बाजे रे, मृदंग बाजे रे, ढोल बाजे रे, मृदंग बाजे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,
राधा गौरी के संग में, गोविंदा नाचे रे,