Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Meri maiya mere ghar aayi me to jhum jhum batu badhayi,मेरी मैया मेरे घर आई,मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,Durga bhajan

मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,



तर्ज मैं तो लाई हूँ दाने अनार के

मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
कभी देखूं इधर,
कभी देखूं उधर,
मेरी आँखे ख़ुशी से भर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।




ओढ़े चुनरिया लाल,
छाया तेज बेशुमार,
ओढ़े चुनरिया लाल,
छाया तेज बेशुमार,
होके सिंह पे सवार मैया आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।

ढोल बजने लगा,
झांझ बजने लगे,
ढोल बजने लगा,
झांझ बजने लगे,
बाजी बाजी रे मंगल शहनाई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।



धुप ढलने लगी,
छाव होने लगी,
धुप ढलने लगी,
छाव होने लगी,
ठंडी ठंडी चली पुरवाई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।



आज पुरे हुए,
भक्तो के अरमान,
आज पुरे हुए,
भक्तो के अरमान,
माँ को बेटे की याद तो आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।




मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
कभी देखूं इधर,
कभी देखूं उधर,
मेरी आँखे ख़ुशी से भर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आयी,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई।।

Leave a comment