Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanha teri murli hai jadubhari jhumta hai ye man,कान्हा तेरी मुरली है जादू भरी,झूमता है ये मन,Krishna bhajan

कान्हा तेरी मुरली है जादू भरी,
झूमता है ये मन,



तर्ज, जिया नहीं लागे कहीं तेर

कान्हा तेरी मुरली है जादू भरी,
झूमता है ये मन,
नाचता है ये मन।।



बंसी बजाओ ना,
धुन सुनाओ ना,
यमुना किनारे तू आके,
जब जब बजती है,
तेरी बाँसुरिया,
तब तब हो के,
मैं बावरिया,
तेरा नाम लेके,
मैं जप के तुझे,
गाऊं तेरा भजन,
नाचता है ये मन।।

कान्हा तेरी मुरली है जादू भरी,
झूमता है ये मन,
नाचता है ये मन।।

ऐसे मेरे नयन,
ढूंढे तुझे मोहन,
कहाँ छुपा है तू जा के,
वन वन ढूँढू,
हो के दीवानी,
तुमसे है मेरी,
प्रीत पुरानी,
कोई कहे पगली,
कोई बावली,
कोई बोले बिरहन,
नाचता है ये मन।।

कान्हा तेरी मुरली है जादू भरी,
झूमता है ये मन,
नाचता है ये मन।।

Leave a comment