Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Ho radhe nain tere kajrare karte hai mujhko ishare,हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,krishna bhajan

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,
इन नैनो के संबाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके,


झूठी बातो में मुझको फसाए तेरा मनवा क्यों भटका जाए
झूठा है तेरा प्यार सांवरे, ले खुद को सुधार सांवरे।

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,
इन नैनो के संबाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके,

राधे झूठी न सची मेरी प्रीत है, मेरे मन की तो बस इक तू ही मीत है।
तेरी बाते ये माने न मेरा जिया, पीछे फिरती है लाखो गोपियाँ,
उन्हें होता है बेहलाना, पर तेरा है ये कान्हा,
देते है सब मिसाल राधिके, बुरा है मेरा हाल राधिके।

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,
इन नैनो के संबाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके,

बातो पे मेरी क्यों विशवास न, राधा तुम क्यों होता ये एहसास न।
कान्हा करती थी मैं छेड खानी, युही तेरे सिवा मेरा कोई नही।
हम मिल कर रास रचाए और सब को प्रेम सिखाये ,
सब होंगे खुशहाल राधिके
बुरा है मेरा हाल राधिके।

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,
इन नैनो के संबाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके,

Leave a comment